कांकेर:- जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने कांकेर जिले के लाल माटवाड़ा क्षेत्र में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक शाला की स्थिति गंभीर बना दी है। भारी वर्षा के कारण स्कूल और आंगनबाड़ी भवन में पानी भर गया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
स्थानीय ग्रामवासियों का कहना है कि प्राथमिक शाला माटवाड़ा लाल पटेलपारा का भवन बहुत पुराना है और इस तरह की स्थिति बनी रहने पर भवन कभी भी धराशाही हो सकता है। प्रांगण में पानी भर जाने से काई जम गई है और फिसलन के कारण बच्चों के गिरने का खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे हालात में बच्चे स्कूल और आंगनबाड़ी में सुरक्षित बैठ नहीं पाएंगे। उन्होंने यह भी चिंता जताई कि बच्चों का भविष्य इस स्थिति के चलते अंधकार में जा सकता है।
समस्त ग्रामवासी और अभिभावकों ने पंचायत और उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस समस्या पर शीघ्र कार्रवाई करें। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि भवन की मरम्मत और पानी निकासी की उचित व्यवस्था तुरंत की जाए ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और उनका भविष्य सुरक्षित रहे।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
