कांकेर:- कांकेर शहर में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने पुलिस प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. एलिसेला के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में शहर में लगातार पैदल, बाइक और रात्रिकालीन गश्त बढ़ाकर अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है।
इसी कड़ी में दिनांक 30 जुलाई 2025 को मोबाइल पर प्राप्त सूचना के आधार पर कांकेर थाना पुलिस द्वारा शहर के संवेदनशील मोहल्लों -भंडारीपारा, मनकेशरी, गोविंदपुर, आमापारा, भवानी चौक, संजय नगर, एम.जी. वार्ड और टिकरापारा में दबिश देकर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें कमलेश पटेल (39) – मनकेशरी, रामस्वरूप यादव (50) – मनकेशरी,गिरधारी प्रधान (38) – भंडारीपारा, बबलू सोरी (20) – अघननगर,विमल दुबे (26) – अघननगर, रोहन पोया (23) – ग्राम डुमाली, दीपचंद देवांगन (22) – ग्राम सरंगपाल, नितेश सिन्हा (19) – ग्राम सरंगपाल, आवेश रजा (26) – लट्टीपारा, उमन कावड़े (18) – शांतिनगर, शिव कुमार रिगरी (42) – ठेलकाबोड़, लव नेताम (26) – झुनियापारा
इन सभी के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर, शराबियों पर आबकारी एक्ट, जुआ खेलने वालों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, और नशेड़ी-गंजेड़ी तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए, कार्यपालिक दंडाधिकारी कांकेर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय से जेल वारंट जारी होने के बाद सभी को जिला जेल कांकेर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुरेंद्र मानिकपुरी, मनोरथ जोशी, रामेश्वर चतुर्वेदी, सउनि वेदन सलामे, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश कृषाण, आरक्षक राकेश बघेल, तथा पेट्रोलिंग टीम के अरुण मंडावी व लक्ष्मीनारायण सोरी की सक्रिय भूमिका रही।
कांकेर पुलिस की यह कार्यवाही नशे और असामाजिक तत्वों पर एक ठोस और सख्त संदेश है। लगातार बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने शहर में सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है। आने वाले समय में ऐसे तत्वों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाइयों की उम्मीद की जा रही है।
Live Cricket Info