बीजापुर :-जिले के घने जंगलों से बड़ी खबर सामने आ रही है। इंद्रावती नेशनल पार्क के भीतरी क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को इस क्षेत्र में बड़े नक्सली जमावड़े की खुफिया सूचना मिली थी। इसके आधार पर जिला बल, DRG और STF की संयुक्त टीम को ऑपरेशन पर रवाना किया गया। जैसे ही जवान इंद्रावती के अंदरूनी इलाके में पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया।
इलाका सघन वन क्षेत्र होने के कारण ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण बताया जा रहा है। अब तक मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो सकी है। जवानों द्वारा इलाके की सघन घेराबंदी कर सर्चिंग अभियान को तेज़ कर दिया गया है।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारी पूरे घटनाक्रम की निगरानी कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि मुठभेड़ में और भी नक्सलियों के हताहत होने की खबर मिल सकती है।
Live Cricket Info