
बिलासपुर:- गर्मी की छुट्टियां मनाने बड़ी मां के घर आए दो मासूम बच्चों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के बरतोरी गांव की है, जहां कूलर चालू करने के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे 8 और 10 वर्ष की उम्र के थे। वे गर्मी की छुट्टी में अपने बड़ी मां के घर बरतोरी गांव आए हुए थे। दोपहर तेज गर्मी के कारण दोनों भाइयों ने घर में रखे पुराने कूलर को चालू करने की कोशिश की, इसी दौरान वे करंट की चपेट में आ गए। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक दोनों बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। एक ही परिवार के दो बच्चों की असमय मौत से गांववाले भी स्तब्ध हैं।
बिल्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में बिजली कनेक्शन या कूलर की वायरिंग में खराबी की आशंका जताई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
इस घटना ने ग्रामीण इलाकों में बिजली उपकरणों की सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। छुट्टियों की मस्ती अचानक मातम में बदल गई। दो मासूमों की जान चली गई, एक झटके में। यह हादसा न सिर्फ एक परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए गहरा सदमा है। अब देखना होगा कि जांच के बाद इस घटना की असली वजह सामने आ
Live Cricket Info