कोरबा:-छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम बनवार (जटगा चौकी क्षेत्र) में मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। भारी बारिश के बीच एक पुराना कुआं अचानक धंस गया, जिससे उसमें काम कर रहे तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई। मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गांव के तीन लोग कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान अचानक कुएं की मिट्टी ढह गई और पूरा कुआं जमींदोज हो गया। कुएं के साथ-साथ तीनों व्यक्ति भी मिट्टी के मलबे में दब गए। हादसे के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए।
सूचना मिलते ही जटगा चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आपदा बचाव दल (SDRF) को बुलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल की स्थिति बेहद संवेदनशील है, और मलबा हटाने के लिए मशीनों की भी व्यवस्था की जा रही है।
हादसे के बाद पूरे ग्राम बनवार में मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि मृतकों में पिता, पुत्र और भतीजा शामिल हैं, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी की जा रही है। गांव में हर कोई इस अप्रत्याशित घटना से स्तब्ध है।
Live Cricket Info