
कांकेर:- सरोना वन परिक्षेत्र अंतर्गत दुधावा इलाके में तेंदुए के हमले से एक मासूम बालक घायल हो गया। घटना शुक्रवार देर लगभग 08 शाम की बताई जा रही है, जब गांव में शादी समारोह के दौरान बच्चा अपनी मां के साथ समारोह में शामिल हो घर कि ओर जा रहा था। इसी दौरान एक झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने अचानक उस पर झपट्टा मारा।
शोरगुल सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए तेंदुए को भगाया और बच्चे को हमले से छुड़ाया। तुरंत ही स्थानीय वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद घायल बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
यह पहला मौका नहीं है जब दुधावा और आस-पास के इलाकों में तेंदुए के हमले की घटना सामने आई हो। इससे पूर्व भी क्षेत्र में कई बार बच्चों व पशुओं पर तेंदुए के हमले हो चुके हैं। कल ही चारामा क्षेत्र में भी एक तेंदुआ एक ग्रामीण पर हमला कर घायल कर चुका था और एक घर में घुसने की खबर भी आई थी।
इस ताजा घटना के बाद गांव में डर और तनाव का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल और ठोस कार्रवाई की मांग की है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर लगातार हो रहे इन हमलों के बावजूद तेंदुए की गतिविधियों पर नियंत्रण क्यों नहीं हो पा रहा है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी ने पुष्टि की है कि क्षेत्र में गश्ती दल बढ़ाए गए हैं अधिकारी ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है।
बार-बार तेंदुए के हमले यह स्पष्ट संकेत हैं कि जंगल और इंसानी बस्तियों के बीच की दूरी तेजी से सिमट रही है। अब जरूरत है कि वन विभाग न केवल त्वरित कार्रवाई करे बल्कि दीर्घकालिक समाधान की दिशा में भी ठोस कदम उठाए, ताकि इंसानी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Live Cricket Info