सुकमा:- सुकमा जिले के कुकानार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुसगुन्ना के जंगलों में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ हुई। यह कार्रवाई शहीद एएसपी आकाश राव गिरपूंजे की शहादत के बाद जारी व्यापक एंटी नक्सल अभियान का हिस्सा है। मुठभेड़ को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई शहीद एएसपी आकाश राव गिरपूंजे को श्रद्धांजलि स्वरूप चलाए जा रहे बड़े ऑपरेशन का हिस्सा है। उनके बलिदान के बाद सुरक्षा बलों ने सुकमा और आसपास के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सघन मुठभेड़ स्थल और आसपास के क्षेत्रों में अब भी सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि इलाके में और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं। सुकमा पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि “ऑपरेशन अभी जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो नक्सली मारे गए हैं और हथियार व सामग्री बरामद हुई है। अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों की आक्रामक रणनीति का संकेत है। नक्सल हिंसा के खिलाफ यह एक निर्णायक जवाब माना जा रहा है।
Live Cricket Info