
कांकेर :- नक्सल गतिविधियों के लिए संवेदनशील माने जाने वाले कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बदरंगी मार्ग पर बैनर लगाए हैं। ये बैनर कोयलीबेड़ा थाना से महज 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग पर लगाए गए हैं।
बैनर में भाकपा (माओवादी) रावघाट एरिया कमेटी की ओर से कथित रूप से बयान जारी किया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि कामरेड समिला उसेण्डी, जो संगठन की एसी (एरिया कमेटी) सदस्य हैं, उन्हें बीमारी के चलते अस्पताल से लौटने के बाद 7 अप्रैल की रात को पुलिस बल ने दुट्टा गांव से उठाया, लेकिन अब तक उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया गया है।
इसके साथ ही बैनर में समिला उसेण्डी नामक महिला नक्सली को कोर्ट में जल्द पेश करने की मांग की गई है। नक्सलियों ने इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि गिरफ्तारी के बाद तय प्रक्रिया के तहत न्यायिक प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही।
स्थानीय पुलिस को बैनर की जानकारी मिलते ही बैनर को हटा दिया गया है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। सुरक्षा बलों द्वारा बदरंगी मार्ग और आसपास के जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है।
फिलहाल पुलिस की ओर से इस घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस प्रकार की गतिविधियाँ यह संकेत देती हैं कि रावघाट एरिया में नक्सली संगठन अब भी सक्रिय हैं । वहीं सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता के साथ स्थिति की निगरानी कर रही है
Live Cricket Info