धमतरी:- ज़िले के नगरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है। चंदन बहारा मार्ग के जंगल रास्ते से सुरक्षा बलों ने 10 किलो वजनी डिफिन आईईडी (Improvised Explosive Device) बरामद कर उसे मौके पर ही सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने जंगल के रास्ते में आईईडी लगाई है और वे किसी बड़ी घटना की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में डीआरजी (District Reserve Guard), बीडीएस (Bomb Disposal Squad) और नगरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्चिंग एवं एरिया डॉमिनेशन अभियान शुरू किया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को चंदन बहारा मार्ग के मुख्य आवागमन क्षेत्र में संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। जांच करने पर वह आईईडी निकली, जिसका वजन लगभग 10 किलोग्राम बताया जा रहा है। बम निरोधक दस्ते ने इसे सावधानीपूर्वक निष्क्रिय किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली सुरक्षाबलों की गतिविधियों को निशाना बनाने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते कार्रवाई होने से उनकी योजना नाकाम हो गई। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लगातार सर्चिंग अभियान और एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन जारी रहेगा, ताकि नक्सलियों की किसी भी साजिश को नाकाम किया जा सके।
एसपी ने कहा, “सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी घटना होने से रोकी गई है। पुलिस नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार गश्त और सर्च अभियान चला रही है ताकि आम नागरिक सुरक्षित रहें।”
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
