
कांकेर:- शहर से सटे ग्राम ठेलकाबोड़ में एक बार फिर जंगल का सुल्तान तेंदुआ नजर आया है। मंगलवार देर रात तेंदुए ने एक मवेशी को अपना शिकार बनाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से उसकी जान बच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, तेंदुआ खेत के पास बंधे मवेशी पर झपट पड़ा। मवेशी की तेज़ चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर तेंदुए को भगा दिया। हालांकि जानवर को कुछ मामूली चोटें आई हैं।
पहले भी बना चुका है कई शिकार
यह पहली घटना नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में तेंदुआ इस इलाके में कई बार देखा गया है। अब तक वह मुर्गों, कुत्तों और कुछ छोटे मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। वन विभाग को कई बार इसकी सूचना देने के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल है।
ग्रामीणों की मांग: पिंजरा लगाया जाए
गांव के सरपंच ने बताया कि तेंदुआ अब खुलेआम बस्तियों के आसपास घूम रहा है, जिससे बच्चों और महिलाओं को घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग तत्काल पिंजरा लगाए और इलाके में गश्त बढ़ाए।
Live Cricket Info