कांकेर-नक्सल उन्मूलन के अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। छत्तीसगढ़ के दुर्गम अबुझमाड़ क्षेत्र में भारी बारिश और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद बीएसएफ की 47वीं और 40वीं बटालियन ने संयुक्त अभियान चलाकर एक महिला और एक पुरुष नक्सली को हथियारों, विस्फोटकों व आईईडी सामग्री सहित गिरफ्तार किया है।
दिनांक 03 जुलाई 2025 को कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा पर स्थित ग्राम मिनडी के जंगलों में यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया। बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक श्री विपुल मोहन बाला, कमांडेंट श्री विजेंद्र नाथ गांगोली (47वीं बटालियन) और कमांडेंट रणधीर सिंह गिल (40वीं बटालियन) की रणनीति और मार्गदर्शन में यह सफल अभियान संचालित किया गया।
बीएसएफ को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि मिनडी के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधि सक्रिय है। इसी के आधार पर संयुक्त ऑपरेशन योजना बनाई गई और भारी बारिश व उफनती नदियों को पार करते हुए बीएसएफ के बहादुर जवान लक्ष्य क्षेत्र तक पहुंचे। घेराबंदी के दौरान दो संदिग्ध नक्सली भागने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें जवानों ने सतर्कता से पकड़ लिया लखमू पड्डा (पुरुष, उम्र 45) लखमी पड्डा उर्फ सुकमी (महिला, उम्र 24) दोनों थाना सोनपुर, जिला नारायणपुर से संबंध रखते हैं इनके पास से बरामद हुए: 04 भरमार राइफल,आईईडी बनाने का सामान,नक्सली वर्दी, दवाइयां और नक्सली साहित्य, अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चाहे परिस्थितियां जितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हों, बीएसएफ का मनोबल अडिग है। यह ऑपरेशन न केवल सुरक्षा बलों की सतर्कता और समर्पण का उदाहरण है, बल्कि अबुझमाड़ जैसे सघन नक्सली इलाके में शांति की दिशा में बढ़ता मजबूत कदम भी है।
Live Cricket Info