ग्राम सेवती के पास हुआ हादसा

खैरागढ़:- नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर की गाड़ी बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में गाड़ी चला रहे ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी रायपुर से लौट रही थी, जिसमें गिरिजा चंद्राकर के परिवारजन पहले ही उतर चुके थे, और ड्राइवर अकेला वाहन लेकर खैरागढ़ की ओर लौट रहा था। तभी खैरागढ़-दुर्ग मार्ग पर ग्राम सेवती के पास अचानक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही नगपुरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।
दुर्घटना की खबर को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए चालक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं प्रशासन से दुर्घटना के कारणों की पारदर्शी जांच की जा रही है।
Live Cricket Info