
रायपुर:- राजधानी रायपुर के ओल्ड पीएचक्यू परिसर स्थित सीआरपीएफ कैंप से सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक सिपाही ने ड्यूटी पर तैनात हवलदार पर चाकू और कैंची से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में हवलदार गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना देर शाम सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित सीआरपीएफ के कैंप की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर सिपाही और हवलदार के बीच विवाद हुआ, जो अचानक हिंसक हो गया। सिपाही ने पहले कैंची से और फिर चाकू से हवलदार पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में हवलदार बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने किसी तरह छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया।
फिलहाल हमले की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। घटना के बाद कैंप में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी और अधिक कड़ी कर दी गई है।
पुलिस का बयान:
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि हमले में प्रयुक्त कैंची और चाकू बरामद कर लिए गए हैं। घायल हवलदार की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन फिलहाल खतरे से बाहर है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना सीआरपीएफ जैसी अनुशासित बल के भीतर घटित होने से कई सवाल खड़े कर रही है। आंतरिक तनाव, अनुशासन या किसी अन्य कारण के चलते हुए इस हमले की असल वजह जानने के लिए विस्तृत जांच जारी है।
Live Cricket Info