
बिलासपुर:-गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU), बिलासपुर में आयोजित एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) शिविर के दौरान धार्मिक गतिविधि को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय के तत्कालीन एनएसएस प्रभारी दिलीप झा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है मामला?
GGU द्वारा 26 मार्च से 1 अप्रैल तक कोटा क्षेत्र के ग्राम शिवतराई में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में कुल 159 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें 4 छात्र मुस्लिम समुदाय से थे।
मामला तब सामने आया जब 31 मार्च को ईद के दिन कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि शिविर में हिंदू छात्रों को कथित रूप से “नमाज़ पढ़ने के लिए मजबूर किया गया”। बताया जा रहा है कि यह गतिविधि शिविर के दौरान सुबह के समय आयोजित की गई, जिस पर बाद में विवाद खड़ा हो गया।
FIR दर्ज, 8 कोऑर्डिनेटरों पर भी कार्रवाई
छात्रों की शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर एसएसपी के निर्देश पर तत्कालीन एनएसएस प्रभारी दिलीप झा समेत 8 अन्य कोऑर्डिनेटरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने दिलीप झा को हिरासत में ले लिया और आगे की पूछताछ जारी है।
आगे की जांच और संभावित कार्रवाई
पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। जिन छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई है, उनके बयान दर्ज किए जा चुके हैं। NSS से जुड़े अन्य अधिकारियों और कैंप के उपस्थित छात्रों से भी पूछताछ जारी है।
Live Cricket Info