
कांकेर:- दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार दोपहर कांकेर जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। ऑक्सी वन के पास तेज रफ़्तार में दौड़ रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे की रफ्तार इतनी जबरदस्त थी कि सड़क किनारे लगी सुरक्षा रेलिंग तक उखड़कर बाहर आ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ जब कार तेज रफ्तार से कांकेर की ओर जा रही थी। अचानक नियंत्रण खोने से वाहन पलट गया और रेलिंग से टकराते हुए सड़क किनारे जा गिरा। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार तीनों लोग — नरेंद्र यादव (45, अकाउंटेंट), अब्दुल खान और मोहम्मद अज़ीज़ मेमन (27) — घायल हुए हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।
घटना में एक और अप्रत्याशित मोड़ तब आया जब हादसा देखने रुका एक बाइक सवार खुद फिसलकर गिर गया और घायल हो गया। उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने उसे भी प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कार सवार खाली सड़क देखकर अत्यधिक गति से गोविंदपुर की ओर जा रहे थे। नियंत्रण खोने के बाद वाहन रेलिंग से टकराया, जिससे लोहे की सुरक्षा रेलिंग उखड़कर बाहर आ गई — यह हादसे की भयावहता को दर्शाता है।
सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस मौके पर पहुँची और वाहन को जब्त कर लिया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही और तेज रफ्तार को मुख्य कारण माना जा रहा है।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
