
बालोद:- दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां चार युवकों और एक युवती ने मिलकर 32 वर्षीय युवक का अपहरण कर लिया। पहले उसे नहर किनारे ले जाकर बेरहमी से पीटा गया, और फिर एक कमरे में बंद कर आरोपी फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक को आरोपियों ने किसी बहाने से अपने साथ नहर किनारे ले जाया। वहां उसके साथ मारपीट की गई और बाद में उसे पास के एक घर में ले जाकर कमरे में बंद कर ताला लगा दिया। युवक की चीख-पुकार की आवाज़ें जब सुबह आसपास के लोगों ने सुनी, तो पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही दल्लीराजहरा पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाज़ा तोड़कर युवक को रेस्क्यू किया। घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल एक युवती सहित चार युवकों को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में घटना के पीछे आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी रही पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
एक युवक का इस तरह अपहरण कर मारपीट करना और बंधक बनाना न सिर्फ गंभीर आपराधिक कृत्य है, बल्कि इससे क्षेत्र में आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ जाती है।
पुलिस की तत्परता से जहां एक युवक की जान बच गई, वहीं अब यह देखना अहम होगा कि इस मामले में कितनी गहराई से जांच होती है और मुख्य साजिशकर्ता कौन हैं।
Live Cricket Info