
बलरामपुर:- जिले के प्राथमिक शाला उधेनुपारा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा में एक छात्रा की जगह दूसरी लड़की को परीक्षा में बैठाया गया। यह फर्जीवाड़ा शिक्षा विभाग की जाँच में उजागर हुआ है।
घटना की पुष्टि होते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल जांच कमेटी गठित की। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि परीक्षा में अनुपस्थित छात्रा की जगह किसी अन्य लड़की ने बैठकर उत्तर पुस्तिका भरी। हैरानी की बात यह रही कि इस पूरे प्रकरण में स्कूल की प्रधानपाठिका और एक अन्य शिक्षिका की संलिप्तता भी सामने आई है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों दोषी शिक्षिकाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता और भरोसे को बनाए रखने के लिए इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों को निर्देश जारी करते हुए परीक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त व पारदर्शी बनाने के लिए कदम उठाने की बात कही है। साथ ही, अन्य स्कूलों में भी अचानक निरीक्षण की तैयारी की जा रही है।
यह मामला न सिर्फ शिक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े करता है, बल्कि बच्चों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ को भी उजागर करता है।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!