रायपुर/जगदलपुर:- छत्तीसगढ़ में करोड़ों रुपये के शराब घोटाले को लेकर आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेशभर में 15 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई जगदलपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, अंबिकापुर और राजधानी रायपुर सहित विभिन्न जिलों में की गई।
राजधानी रायपुर में EOW की टीम ने दो वरिष्ठ आबकारी अधिकारियों के आवास और कार्यालय में दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों की जांच की। इन अधिकारियों पर शराब घोटाले में संलिप्तता का संदेह है। टीम ने कंप्यूटर, मोबाइल फोन, बैंक दस्तावेज और लेन-देन संबंधी फाइलें जब्त की हैं।
जगदलपुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में भी आबकारी विभाग से जुड़े अधिकारियों और कुछ शराब वितरकों के परिसरों पर छापे मारे गए। बड़ी मात्रा में लेन-देन के कागजात और अन्य सबूत जब्त किए गए हैं।
अंबिकापुर में EOW की टीम ने स्थानीय आबकारी अधिकारियों से पूछताछ करते हुए कुछ रिकॉर्ड को सील किया है। माना जा रहा है कि यहां से जुड़े सुराग पूरे नेटवर्क के खुलासे में अहम साबित हो सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, घोटाले में शराब के वितरण और बिक्री में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया, जिससे राज्य को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। घोटाले में सरकारी अधिकारियों, ठेकेदारों और निजी कंपनियों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।
Live Cricket Info