
बिलासपुर:- जिले के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत खोहनिया गांव में एक शादी समारोह के दौरान शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां सिर्फ डोसा पसंद नहीं आने की वजह से दो युवकों ने हलवाई को गर्म तेल में धकेल दिया। इस अमानवीय कृत्य में हलवाई भरत रजक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, शादी में खाना परोसते समय डोसे का स्वाद आरोपी जितेंद्र यादव और रामकुमार यादव को पसंद नहीं आया। गुस्से में दोनों ने हलवाई भरत रजक से विवाद शुरू कर दिया और देखते ही देखते उसे धक्का देकर गर्म तेल के कड़ाह में गिरा दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायल हलवाई को अस्पताल पहुंचाया।
भरत रजक को गंभीर रूप से झुलसी हालत में बिलासपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, शरीर के ऊपरी हिस्से में गंभीर जलन के निशान हैं, और इलाज में लंबा वक्त लग सकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही सीपत पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जुर्म कबूलने पर पुलिस ने धारा 307
(हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस बर्बर घटना के बाद खोहनिया गांव के लोगों में आक्रोश है और शादी की खुशी का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित को उचित मुआवजा और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
Live Cricket Info