
कांकेर:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों में कांकेर जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले और प्रदेश का नाम रौशन किया है। जिले के कुल 07 विद्यार्थियों को जिला प्रशासन द्वारा उनके माता-पिता के साथ औपचारिक रूप से सम्मानित किया गया। यह आयोजन कांकेर जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुआ, जहां प्रभारी सचिव शम्मी आबिदी ने छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मिठाई, स्मृति चिन्ह और लैपटॉप प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
टॉपर्स की सूची में कांकेर का दबदबा
बोर्ड परीक्षा में 12वीं कक्षा में अखिल सेन और 10वीं कक्षा में इशिका बाला ने राज्य स्तरीय टॉप 10 में स्थान बनाकर जिले को गौरवान्वित किया है। इनके अलावा 10वीं के पांच और विद्यार्थियों ने भी उल्लेखनीय अंक प्राप्त कर जिले की उपलब्धियों की सूची में नया अध्याय जोड़ा है।
सम्मान समारोह में दिखी गौरव की झलक
सम्मान समारोह में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी साफ झलक रही थी। सभी ने साझा किया कि इस सफलता के पीछे निरंतर परिश्रम, माता-पिता का सहयोग और शिक्षकों की मार्गदर्शना रही। एक छात्रा ने कहा:
“इस सम्मान ने हमारी मेहनत को एक पहचान दी है। अब हम और अधिक मेहनत करेंगे ताकि भविष्य में भी जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।”
हवाई यात्रा का भी मिलेगा अवसर
जिला शिक्षा अधिकारी ने समारोह में बताया कि बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आगामी दिनों में हवाई यात्रा का अनुभव भी दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि:
“जहां कुछ कमियाँ दिखी हैं, उन्हें आगामी सत्र में दूर किया जाएगा ताकि और भी बच्चे इस उपलब्धि को हासिल कर सकें।”
कांकेर के लिए गर्व का क्षण
इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर प्रशासन, शिक्षक और अभिभावक मिलकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। कांकेर जिला प्रशासन की यह पहल निश्चित ही अन्य जिलों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करती है।
“जब मेहनत सम्मान में बदलती है, तब प्रेरणा बन जाती है।”
Live Cricket Info