कोरबा जिले के कटघोरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम डिंडोलभाटा में शुक्रवार की सुबह एक भयावह हादसा हुआ जब छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CSEB) का राखड़ बांध अचानक भारी बारिश के चलते टूट गया। बांध टूटने के बाद राखड़ मिश्रित मलबा तेज़ी से बहते हुए गांव में घुस गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण जान बचाकर घरों से भागने को मजबूर हो गए।
सुबह करीब 5 बजे ग्रामीणों ने राखड़ युक्त काले मलबे को तेज़ बहाव के साथ गांव की ओर आता देखा। देखते ही देखते मलबा कई घरों, आंगनों और बाड़ियों में घुस गया, जिससे ग्रामीणों में चीख-पुकार और भगदड़ मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और CSEB के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एहतियातन गांव को खाली कराया जा रहा है, और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का कार्य जारी है। मौके पर एनडीआरएफ टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। बाँध टूटने की घटना से अब कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन 20 से अधिक घरों में बांध का मलबा घुसने की खबर साथ ही आवासीय और कृषि नुकसान की होने की आशंका जताई है
अचानक बांध टूटने की खबर पर मिल रही जानकारी के मुताबिक़ बांध की दीवार कई महीनों से कमजोर थी, जिसकी मरम्मत को लेकर प्रशासन और CSEB प्रबंधन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसका नतीजा है आज बारिश के चलते बाँध टुटा गया और इसका खामिजया स्थानीय ग्रामीणों को उठना पड़ा अब देखना होगा की प्रभावित ग्रामीणों के लिए किस तरह की मदद दी जाती है
Live Cricket Info