खैरागढ़:- साल्हेवारा में बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ ठेकेदार और उसके साथियों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना 19 जून की शाम करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है, जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित में पदस्थ लाइन श्रेणी-3 के परिचायक साल्हेवारा बिजली कार्यालय के सामने कंट्रोल रूम के पास बैठे थे। इसी दौरान बिजली विभाग के ठेकेदार और, उनके साथी पिकअप वाहन चालक के साथ वहां पहुंचे और गाड़ी से जुड़ा पुराना विवाद बताकर हमला कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी को तहस-नहस करने का आरोप लगाते हुए पहले थप्पड़ मारा और फिर हाथ, लात व घूंसे बरसाए। मारपीट के दौरान आरोपियों ने कर्मचारी को अपशब्द कहे और फिर जान से मारने की धमकी दिया जाने का आरोप लगाया गया है।
घटना से आहत कर्मचारी ने साल्हेवारा थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 351(2) और 3(5)बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और वायरल वीडियो को सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा गया है।
इस घटना के वीडियो के सामने आने के बाद साल्हेवारा और आसपास के क्षेत्रों में रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यावाही की मांग की है।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
