कांकेर :- कांकेर में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षा विभाग की युक्तियुक्तकरण नीति के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय का घेराव किया। बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए नीति को ग्रामीण शिक्षा विरोधी करार दिया।
प्रदर्शनकारियों के जोश को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग लगा रखी थी, लेकिन नाराज कांग्रेसियों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए मुख्य गेट तक पहुंचने में कामयाबी पाई। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प और धक्का-मुक्की की स्थिति भी बनी। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का कहना है कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर शालाओं का मनमाना विलय और स्थानांतरण ग्रामीण छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा:
“सरकार की यह नीति न तो बच्चों के हित में है, न ही शिक्षकों और अभिभावकों के। बच्चों को दूर-दराज स्कूलों में भेजने की मजबूरी पैदा हो रही है जिससे उनकी पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है।”
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस नीति को वापस नहीं लिया गया, तो अगले चरण में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसके तहत सड़क जाम, जिलास्तरीय धरना और आम जनता के सहयोग से जन आंदोलन की तैयारी की जाएगी।
प्रदर्शन के अंत में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा, जिसमें उन्होंने मांग की कि ग्रामीण क्षेत्रों की सामाजिक-भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए युक्तियुक्तकरण नीति को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए।
Live Cricket Info