
कांकेर:- जिला मुख्यालय के जंगलवार कॉलेज परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कॉलेज क्षेत्र में तेंदुए का एक शावक घूमता हुआ देखा गया। घटना को लेकर परिसर में तैनात बीएसएफ (BSF) के जवानों ने तत्काल वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।
कॉलेज परिसर में तेंदुए के शावक की उपस्थिति ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। जंगल से सटा होने के कारण क्षेत्र में वन्यजीवों की आमद कोई नई बात नहीं है, लेकिन कॉलेज परिसर के भीतर शावक का प्रवेश असामान्य और चिंताजनक माना जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। विभाग ने कॉलेज क्षेत्र और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि शावक की मां भी आसपास ही हो सकती है, जिससे खतरे की आशंका और बढ़ जाती है।
वन विभाग ने कॉलेज प्रबंधन से सतर्कता बरतने की अपील की है। विभाग ने कहा है कि यदि कोई तेंदुआ या शावक दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी वन विभाग को सूचना देंवें और किसी भी परिस्थिति में जानवर के पास जाने की कोशिश न करें।
जंगलवार कॉलेज में तेंदुए के शावक की मौजूदगी न केवल वन्यजीवों के बढ़ते दायरे का संकेत है, बल्कि यह जंगल और शहर की सीमाओं के धुंधलाते अंतर की भी ओर इशारा करता है। वन विभाग की सतर्कता और आम नागरिकों की जागरूकता ही ऐसी स्थितियों से निपटने का सबसे प्रभावी उपाय है।
Live Cricket Info