
गरियाबंद:- छुरा क्षेत्र के सारागंव पापराही के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें नायब तहसीलदार डोनेश साहू की सरकारी गाड़ी से टकराने के कारण दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय नायब तहसीलदार की बोलेरो अनियंत्रित होकर बाइक से टकराई और अंततः खेत में जाकर लुढ़क गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और मौके पर राहत कार्य तथा सड़क सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।
हादसे ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और सरकारी वाहनों के संचालन की सावधानी पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
