Tuesday, 29 July, 2025
Breaking News
सुकमा के सन्नाटे को आज फिर गोलियों की गूंज ने तोड़ा— जहां नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के नाम पर दहशत फैलाने की साजिश थी, वहीं जवानों ने हौसले और रणनीति से मोर्चा संभाल लिया।
सुकमा के सन्नाटे को आज फिर गोलियों की गूंज ने तोड़ा— जहां नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के नाम पर दहशत फैलाने की साजिश थी, वहीं जवानों ने हौसले और रणनीति से मोर्चा संभाल लिया।

नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के बीच मुठभेड़, सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई जारी

सुकमा:- बस्तर अंचल में नक्सलियों द्वारा मनाए जा रहे शहीदी सप्ताह के बीच आज सुबह से सुकमा जिले के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुरुआती सूचनाओं के अनुसार, मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

सुरक्षा एजेंसियों ने शहीदी सप्ताह को ध्यान में रखते हुए पहले से ही सर्चिंग और ऑपरेशनल गतिविधियों को तेज कर दिया था। इसी क्रम में आज सुबह डीआरजी, सीआरपीएफ, और एसटीएफ के संयुक्त दल ने सुकमा जिले के वन क्षेत्रों में गहन सर्चिंग अभियान शुरू किया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी। मुठभेड़ की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले के एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ़ डीआईजी आनन्द सिंह राजपुरोहित पूरे घटनाक्रम पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं और ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, जंगल में कई नक्सली ढेर हुए हो सकते हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इलाके में भारी मात्रा में नक्सली गतिविधियों की आशंका के चलते अतिरिक्त बलों की तैनाती की जा रही है और इलाके की सघन घेराबंदी कर दी गई है।

गौरतलब है कि नक्सलियों द्वारा हर वर्ष जुलाई के अंतिम सप्ताह को शहीदी सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए हिंसक वारदातों की योजना बनाते हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने पहले ही सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया था और सुरक्षाबलों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए थे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Prakash Thakur

प्रकाश ठाकुर, पेज 16 न्यूज़ के मुख्य संपादक हैं। एवं वर्षों से निष्पक्ष, सत्य और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए समर्पित एक अनुभवी व जिम्मेदार पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

बीजापुर मुठभेड़ में अब तक 4 माओवादी ढेर, INSAS और SLR राइफल समेत हथियारों का जखीरा बरामद

बीजापुर मुठभेड़ में  04 माओवादी ढेर, INSAS और SLR राइफल समेत हथियारों का जखीरा बरामद

Follow Us बीजापुर:- जिले में चलाए जा रहे सघन नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *