सुकमा:- बस्तर अंचल में नक्सलियों द्वारा मनाए जा रहे शहीदी सप्ताह के बीच आज सुबह से सुकमा जिले के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुरुआती सूचनाओं के अनुसार, मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सुरक्षा एजेंसियों ने शहीदी सप्ताह को ध्यान में रखते हुए पहले से ही सर्चिंग और ऑपरेशनल गतिविधियों को तेज कर दिया था। इसी क्रम में आज सुबह डीआरजी, सीआरपीएफ, और एसटीएफ के संयुक्त दल ने सुकमा जिले के वन क्षेत्रों में गहन सर्चिंग अभियान शुरू किया था।
इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी। मुठभेड़ की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले के एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ़ डीआईजी आनन्द सिंह राजपुरोहित पूरे घटनाक्रम पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं और ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, जंगल में कई नक्सली ढेर हुए हो सकते हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इलाके में भारी मात्रा में नक्सली गतिविधियों की आशंका के चलते अतिरिक्त बलों की तैनाती की जा रही है और इलाके की सघन घेराबंदी कर दी गई है।
गौरतलब है कि नक्सलियों द्वारा हर वर्ष जुलाई के अंतिम सप्ताह को शहीदी सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए हिंसक वारदातों की योजना बनाते हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने पहले ही सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया था और सुरक्षाबलों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए थे।
Live Cricket Info