कांकेर :-कांकेर पुलिस ने शहर में पैदल, बाइक और रात्रि गस्त बढ़ाकर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और नशीले पदार्थों के सेवन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत पुलिस ने दिनेश कोर्राम, राजकुमार सरकार, विधि से संघर्षरत बालक और जामी राजु को गिरफ्तार किया।
मामले की जानकारी के अनुसार, दिनांक 30.09.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित अपने कब्जे में अवैध नशीले टेबलेट और सिरप रखकर नया बस स्टैंड बाजार डोम में ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल NITROSUN 10 टेबलेट 252 नग और ANYREX Plus सिरप 10 शीशी, एक लाल-काला होण्डा स्कूटी, एक क्रीम कलर वनप्लस नॉर्ड सी.ई. लाईट मोबाइल और अन्य सामान बरामद हुआ।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने अल्ताफ (खिलौड़ी), वरूण नेताम और निमेश मेहरा के साथ मिलकर कांकेर शहर में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री कर लाभ अर्जित करने की योजना बनाई थी। इस प्रकरण में फरार आरोपी जामी राजु, पिता रूशीदासु, निवासी ग्राम पोड़िया गोपीसायपारा, जिला मलकानगिरी (ओड़िसा) को गिरफ्तार कर न्यायालय कांकेर में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।
इस मामले में थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 357/2025, धारा 21, 22, 29 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया और विवेचना जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शहर में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और सेवन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे अपराधियों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
