दो होटलों में देह व्यापार का खुलासा, 11 युवतियां और 4 पुरुष गिरफ्तार,

रायपुर:- राजधानी रायपुर में पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो होटलों पर दबिश दी, जहां से कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई गंज थाना पुलिस और विशेष टीम द्वारा की गई।
पुलिस ने यह छापेमारी नहरपुरा स्थित आदित्य गेस्ट हाउस और फाफाडीह क्षेत्र के गगन ग्रांड होटल में की। जांच के दौरान इन होटलों में देह व्यापार संचालित होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मौके से 11 युवतियों और 4 पुरुषों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। देह व्यापार में गिरफ्तार हुए 15 लोगों के नाम पता रायपुर पुलिस ने फिलहाल तो पंजीकृत रूप से उजागर नहीं किया है लेकिन वायरल तस्वीर के आधार पर शामिल लोगों में कांकेर के शिक्षा विभाग से जुड़े एक कर्मचारी नेता तथा दुसरा बैककर्मी के रूप होना बताया जा रहा है और वायरल तस्वीर में भी नजर आ रहे है
गिरफ्तार युवतियों में से कई पश्चिम बंगाल और ओडिशा की निवासी हैं, जबकि कुछ छत्तीसगढ़ की भी हैं। पूछताछ में सामने आया कि इन युवतियों को काम का लालच देकर रायपुर लाया गया और होटलों में देह व्यापार के लिए मजबूर किया जा रहा था।
छापे के दौरान पुलिस ने दो महिला रिसेप्शनिस्ट को भी गिरफ्तार किया है, जो इस अवैध गतिविधि में शामिल पाई गईं। इसके अलावा होटल के मालिकों को भी नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने कहा कि बिना पहचान सत्यापन और अवैध गतिविधियों को देने के चलते मालिकों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है।
गंज थाना पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर जल्द गिरफ्तारियां की जाएंगी।
रायपुर पुलिस ने होटल संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि किसी भी होटल या लॉज में अवैध गतिविधियां संचालित होती पाई गईं, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें होटल सील करना और लाइसेंस निरस्त करना भी शामिल है।
यह कार्रवाई रायपुर शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की लगातार निगरानी और अभियान का हिस्सा है। प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।
Live Cricket Info