
बटांकन, सीमांकन और बेदखली के एवज में मांगे थे 50 हजार रुपये
गौरेला-पेंड्रा:-गौरेला निवासी रंजीत सिंह राठौर की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक (RI) को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। शिकायत में आरोप था कि सीमांकन, बटांकन और बेदखली की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के एवज में गौरेला के दो राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्रसेन और घनश्याम भारद्वाज ने 50,000 रुपये की मांग की थी।
ACB की छापेमारी के दौरान एक RI मौके से रिश्वत की रकम लेकर फरार हो गया, जबकि दूसरे RI को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। आरोपी अधिकारियों पर प्रशासनिक प्रक्रिया को जानबूझकर बाधित कर लाभ कमाने का आरोप है। शिकायतकर्ता रंजीत सिंह राठौर ने आरोप लगाया कि बिना रिश्वत के राजस्व संबंधी कार्यों में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी।
एसीबी की फुर्ती से बच नहीं सका एक आरोपी
ACB की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर रिश्वत लेने के समय दोनों अधिकारियों को पकड़ने की कोशिश की। संतोष चंद्रसेन को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि घनश्याम भारद्वाज फरार हो गया और अब उसकी तलाश की जा रही है। छापे के समय पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है, जिसे सबूत के रूप में सुरक्षित रखा गया है।
सिस्टम की सड़ांध का एक और उदाहरण
यह मामला एक बार फिर इस ओर इशारा करता है कि राजस्व विभाग में रिश्वतखोरी किस हद तक जड़ें जमा चुकी है। आम नागरिकों को मामूली सरकारी कार्यों के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती है। शिकायतकर्ता ने बताया कि कई बार कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी जब काम नहीं हुआ, तब उन्होंने ACB से संपर्क किया।
आगे की कार्रवाई
ACB ने पकड़े गए अधिकारी से पूछताछ शुरू कर दी है और फरार RI की तलाश जारी है। साथ ही, भ्रष्टाचार के इस मामले में आपराधिक एवं विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
Live Cricket Info