युवती के गंभीर आरोपों से मचा हड़कंप

भानुप्रतापपुर:- रविवार दोपहर भानुप्रतापपुर के साप्ताहिक बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ लोगों ने एक युवक को सार्वजनिक रूप से पीटते हुए चौक पर लाया और उसे जूतों की माला पहनाई। देखते ही देखते यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान असलम खान के रूप में हुई है, जो शहर में एक कैफे संचालित करता है। आरोप है कि वह एक युवती को शादी का झांसा देकर लंबे समय से साथ रखे हुए था और अपने कैफे में काम भी करवाता था। जब युवक ने शादी से इंकार कर दिया और अन्य युवतियों से संबंध बनाने लगा, तब युवती ने पूरे मामले का खुलासा किया।
दो बार कराया गया था गर्भपात, फिर भी मिला धोखा
युवती ने थाने में दिए अपने बयान में बताया कि वह एक साल से असलम के साथ रह रही थी। इस दौरान दो बार गर्भपात भी कराया गया, और अब वह फिर से गर्भवती है। युवक के लगातार टालमटोल और बेवफाई से आहत होकर उसने आत्महत्या का प्रयास करने की भी बात कही।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता की तत्परता से रुका बड़ा हादसा

सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रमौली मिश्रा ने बताया कि उन्हें दोपहर में फोन कॉल के जरिए एक युवती द्वारा आत्महत्या की बात बताई गई। तुरंत मौके पर पहुंचने पर युवती ने अपनी आपबीती साझा की, जिसके बाद असलम खान को पकड़कर बाजार में लाया गया।
पुलिस कर रही है जांच, दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे
थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और विवेचना शुरू हो चुकी है। युवक की पिटाई और उसे अपमानित किए जाने की घटना पर भी कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई गई है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान लेकर न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिला रही है।
Live Cricket Info