भीषण आग से दो लोगों की दर्दनाक मौत,दो कर्मचारी भागकर बचाई अपनी जान

अभनपुर:- भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन साइट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कंटेनर में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में दो लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि कंटेनर में विद्युत व्यवस्था सही ढंग से नहीं की गई थी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।
प्रोजेक्ट साइट पर काम कर रही शालीमार कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगा है। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया, जिससे यह दुर्घटना हुई।
सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। इसके साथ ही आईजी, एसपी व सीएसपी को भी मौके की जानकारी दी गई है। फिलहाल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और कंपनी की भूमिका की गंभीरता से जांच की जा रही है।
Live Cricket Info