
गरियाबंद:-छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के शोभा थाना क्षेत्र के जंगलों में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया है, जबकि अन्य नक्सली भागने में सफल रहे। मौके से एसएलआर हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की गई है।
सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़
गरियाबंद एसपी ने मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि यह मुठभेड़ जंगल में चल रहे संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई। सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि तेज हो रही है। इसी के तहत चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली ढेर
जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक वर्दीधारी नक्सली मौके पर ही ढेर हो गया। मारे गए नक्सली के पास से एक एसएलआर (सेल्फ-लोडिंग राइफल), बारूद, पर्चे, और अन्य आवश्यक सामग्री बरामद हुई है। फिलहाल उसकी पहचान की प्रक्रिया जारी है।
इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई
मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा और सर्चिंग बढ़ा दी गई है। जवानों द्वारा जंगल के भीतर और आसपास के गांवों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि फरार नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिल सके।
सुरक्षा बलों की सतर्कता से टली बड़ी वारदात
इस कार्रवाई ने यह एक बार फिर साबित किया है कि गरियाबंद पुलिस और सुरक्षाबल लगातार सतर्क हैं और नक्सल विरोधी अभियानों में पूरी मुस्तैदी से लगे हैं। लगातार मिल रही सफलता से नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
Live Cricket Info