
बेमेतरा :- बेमेतरा जिले के देवकर चौकी क्षेत्र के ग्राम राखी में स्थित सूरज राइस मिल में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। अचानक आए तेज आंधी-तूफान के चलते राइस मिल का छज्जा गिर गया, जिसकी चपेट में आकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर के समय अचानक तेज आंधी आई, जिससे सूरज राइस मिल की छत का एक हिस्सा छज्जा अचानक ढह गया। हादसे के वक्त दोनों मजदूर मिल परिसर में काम कर रहे थे और गिरते छज्जे के नीचे दब गए।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही साजा थाना पुलिस और देवकर चौकी की टीम मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मिल संचालक से पूछताछ जारी है।
परिजनों में आक्रोश, मुआवजे की मांग
दोनों मृत मजदूरों के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों ने मिल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि मिल में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही थी और मजदूरों के लिए कोई सुरक्षित आश्रय की व्यवस्था नहीं थी।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
