Breaking News
काँकेर पुलिस का बड़ा खुलासा 🚨 मोहरगंज शोरी हत्याकांड में 5 दिन में शव बरामद, आरोपी गिरफ्तार। #KankerPolice #BreakingNews #MurderCase #PoliceAction
काँकेर पुलिस का बड़ा खुलासा 🚨 मोहरगंज शोरी हत्याकांड में 5 दिन में शव बरामद, आरोपी गिरफ्तार। #KankerPolice #BreakingNews #MurderCase #PoliceAction

मोहरगंज शोरी हत्याकांड विशेष पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई से खुला राज, 5 दिन में सुलझा मामला

काँकेर:- नरहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरनपुर निवासी युवक मोहरगंज शोरी की गुमशुदगी और हत्या के मामले में काँकेर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ा खुलासा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया, जिसके परिणामस्वरूप पांच दिनों के भीतर न केवल शव बरामद किया गया, बल्कि हत्या में शामिल आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

19 जनवरी 2026 को मृतक के भाई गनेश्वर शोरी द्वारा थाना नरहरपुर में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक कुमार राखेचा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

जांच के दौरान पुलिस टीम ने हर संभावित एंगल से मामले की पड़ताल की। घटनास्थल के आसपास सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इसी दौरान ग्राम देवीनवागांव में सड़क किनारे मृतक की मोटरसाइकिल टूटी अवस्था में लावारिस मिलने से मामले ने गंभीर मोड़ लिया। पुलिस ने तत्काल सीन ऑफ क्राइम यूनिट और डॉग स्क्वायड की मदद ली।

पुलिस टीम द्वारा युवराज जुर्री के घर एवं आसपास के डुबान क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, जहां रेत-मिट्टी और एक नाव में खून जैसे धब्बे पाए गए। इन महत्वपूर्ण साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ का दायरा बढ़ाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर मुख्य आरोपी युवराज जुर्री ने अपने पिता और साथियों के साथ मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 20/2026 अंतर्गत गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर दो वयस्क आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं चार नाबालिगों को विधि से संघर्षरत बालक के रूप में अभिरक्षा में लिया गया। सभी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

शव की बरामदगी के लिए पुलिस ने पांच दिन तक लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया। इस अभियान में कांकेर पुलिस के साथ एसडीआरएफ जगदलपुर, नगर सेना कांकेर, स्थानीय मछुआरों और ग्रामीणों का सहयोग लिया गया। गंगरेल बांध के गहरे डुबान क्षेत्र से शव बरामद कर पुलिस ने मामले की कड़ी को पूर्ण किया।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मामले की विवेचना पूरी निष्पक्षता और गंभीरता से की गई है तथा सभी साक्ष्यों को न्यायालय में मजबूत रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में सराहना मिल रही है।

 
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Prakash Thakur

प्रकाश ठाकुर, पेज 16 न्यूज़ के मुख्य संपादक हैं। एवं वर्षों से निष्पक्ष, सत्य और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए समर्पित एक अनुभवी व जिम्मेदार पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

“मनरेगा बचाओ संग्राम” का आगाज़ कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बोला बड़ा हमला #RozgarKaAdhikar #GaonKaSawal #GaribVirodhiSarkar #CongressOnGround #RuralIndiaMatters

कांग्रेस ने शुरू किया मनरेगा बचाओ संग्राम, चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान

Follow Us कांकेर:- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा को कमजोर किए जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *