काँकेर शहर एवं प्रदेश की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था जन सहयोगद्वारा काँकेर स्थित एकमात्र जिनालय (जैन मंदिर) परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत मंदिर परिसर एवं आसपास फैली गंदगी को साफ किया गया, जिसमें उगी हुई घास-झाड़ियाँ, कागज-कचरा तथा नालियों की सफाई शामिल रही।
उल्लेखनीय है कि इसी दिन काँकेर जिनालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन भी किया गया, जिसके अंतर्गत मंदिर ध्वज का नवीनीकरण किया जाता है। इस अवसर पर समस्त जैन समाज उत्सव में हर्षोल्लास के साथ सहभागिता निभा रहा है। ऐसे में स्वच्छता अभियान से मंदिर परिसर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित रखने में महत्वपूर्ण योगदान मिला।
जन सहयोग संस्था की ओर से अभियान में संस्था अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी सहित डॉ. श्याम देव, करण नेताम, शैलेंद्र देहारी, अखिलेश साहू, अजय पांडे, प्रवीण गुप्ता, आयुष यादव, धर्मेंद्र यादव समेत कई समाजसेवियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
स्वच्छता अभियान के सफल आयोजन पर जैन समाज की ओर से समाज अध्यक्ष देवेंद्र कुमार जैन (अधिवक्ता) एवं अजय जैन सहित अन्य सदस्यों ने जन सहयोग संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक प्रयास न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समाज में सहयोग और जागरूकता की भावना को भी मजबूत करते हैं।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
