Breaking News
महानदी तट पर संकट: अवैध रेत, जर्जर पुल और प्रशासनिक चुप्पी ने बढ़ाई ग्रामीणों की चिंता #IllegalSandMining #SandMafia #PublicSafety #RuralIndia
महानदी तट पर संकट: अवैध रेत, जर्जर पुल और प्रशासनिक चुप्पी ने बढ़ाई ग्रामीणों की चिंता #IllegalSandMining #SandMafia #PublicSafety #RuralIndia

अरौद घाट पुल जर्जर, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, जिला कार्यालय पहुंचकर दी आंदोलन की चेतावनी

कांकेर;जिले के चारामा विकासखंड के महानदी तटवर्ती गांव इन दिनों लगातार सामने आ रहे विवादों को लेकर चर्चा में हैं। बीते कुछ समय से क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन, जनप्रतिनिधियों को धमकी, और अब बुनियादी ढांचे की बदहाली जैसे मुद्दे एक साथ उभरकर सामने आए हैं, जिससे ग्रामीणों में असंतोष और असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि महानदी के किनारे बसे कई गांवों की रोजमर्रा की जिंदगी सीधे तौर पर नदी और उससे जुड़े संसाधनों पर निर्भर है। लेकिन अवैध गतिविधियों और भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही के कारण न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि सार्वजनिक संरचनाएं भी खतरे में आ गई हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

चारामा क्षेत्र के अरौद घाट स्थित पुल को आसपास के दर्जनों गांवों की आवाजाही का प्रमुख साधन माना जाता है। ग्रामीणों के अनुसार पुल की संरचनात्मक स्थिति कमजोर होती जा रही है। स्लैब से सरिया बाहर दिखना और कुछ हिस्सों का धंसना इस बात का संकेत है कि समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।

इसके बावजूद इसी पुल से होकर भारी क्षमता वाले रेत और गिट्टी से भरे ट्रकों का लगातार आवागमन हो रहा है, जिससे पुल पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस ओर जिम्मेदार विभागों का ध्यान अब तक नहीं गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते निगरानी और नियंत्रण किया गया होता तो आज यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। उनका मानना है कि प्रशासनिक ढिलाई के कारण क्षेत्र में अव्यवस्था बढ़ी है और आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है।

हाल ही में जिला कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने पुल की तत्काल तकनीकी जांच, भारी वाहनों पर रोक और दीर्घकालीन संरक्षण कार्य की मांग रखी है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो वे लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए बाध्य होंगे।

महानदी तट पर चल रही व्यावसायिक गतिविधियों और जनहित के बीच संतुलन बनाए रखना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विकास जरूरी है, लेकिन वह आम जनता की सुरक्षा और पर्यावरण की कीमत पर नहीं होना चाहिए।

फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले में किसी ठोस निर्णय की घोषणा नहीं हुई है। अब देखना होगा कि जनआक्रोश के बीच प्रशासन किस तरह स्थिति को संभालता है और क्षेत्र में भरोसा बहाल करने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Prakash Thakur

प्रकाश ठाकुर, पेज 16 न्यूज़ के मुख्य संपादक हैं। एवं वर्षों से निष्पक्ष, सत्य और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए समर्पित एक अनुभवी व जिम्मेदार पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

“मनरेगा बचाओ संग्राम” का आगाज़ कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बोला बड़ा हमला #RozgarKaAdhikar #GaonKaSawal #GaribVirodhiSarkar #CongressOnGround #RuralIndiaMatters

कांग्रेस ने शुरू किया मनरेगा बचाओ संग्राम, चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान

Follow Us कांकेर:- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा को कमजोर किए जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *