कांकेर:-दुर्गुकोंदल ब्लॉक के शिक्षा विभाग में बीते दिनों चर्चा का विषय बनी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजनी मंडावी के मामले में अब बड़ा मोड़ आ गया है। मध्यान्ह भोजन योजना में लापरवाही उजागर करने के बाद जिन पर “दुर्व्यवहार” और “मानसिक उत्पीड़न” जैसे आरोप लगाए गए थे, अब उन्हीं आरोपों को शिक्षक संघ ने वापस ले लिया है।
दरअसल, श्रीमती मंडावी ने हाल ही में स्कूलों में निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन योजना में हो रही अनियमितताओं और गड़बड़ियों की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी थी। इस रिपोर्ट के बाद छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षा फेडरेशन, दुर्गुकोंदल के एक गुट ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर तत्काल हटाने की मांग की थी।
यह मामला तब सुर्खियों में आया जब छत्तीसगढ़ अजजा शासकीय सेवक विकास संघ, कांकेर महिला अधिकारी के समर्थन में खुलकर सामने आया। संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि श्रीमती मंडावी के खिलाफ लगाए गए आरोप मनगढ़ंत और कुत्सित प्रयास संघ ने करार दिया था हैं।
मामले ने नया मोड़ तब लिया जब छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन, जिला कांकेर के जिला संरक्षक उत्तम सिन्हा एवं संस्थापक सदस्यों ने जिला मुख्यालय में एक आपात बैठक बुलाई। बैठक में सामाजिक नेताओं, पालक प्रतिनिधियों और फेडरेशन के वरिष्ठ सदस्यों ने हिस्सा लिया।
बैठक में दुर्गुकोंदल ब्लॉक की शिक्षा गतिविधियों, जैसे नवोदय एवं प्रयास परीक्षा की तैयारियां, शिक्षकों की पदोन्नति, पासबुक संधारण, और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की गई। सभी उपस्थित सदस्यों ने कहा कि श्रीमती अंजनी मंडावी ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है और वे अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन कर रही हैं। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्रीमती मंडावी के विरुद्ध पूर्व में दिया गया ज्ञापन तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य-संतोष वट्टी, राजकुमार साक्षी, लोकेश रंजन जैन, महेश्वर कोटपरिहा, चैनसिंह, यशवंत दुग्गा सहित कई सामाजिक नेता और पालकगण मौजूद थे।
इस निर्णय के साथ अब सवाल उन शिक्षक संघ पदाधिकारियों पर उठ रहे हैं जिन्होंने महिला अधिकारी को हटाने के लिए मोर्चा खोला था। स्थानीय शिक्षा समुदाय का मानना है कि इस प्रकरण से यह स्पष्ट हुआ है कि ईमानदारी से काम करने वाले अधिकारी को बेवजह विवादों में घसीटना उचित नहीं है।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
