जगदलपुर:- जगदलपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने लोक निर्माण विभाग (PWD) विद्युत यांत्रिकी डिवीजन के कार्यपालन अभियंता अजय कुमार को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, अभियंता अजय कुमार पर आरोप है कि उन्होंने एक ठेकेदार से काम दिलाने और निविदा प्रक्रिया में लाभ पहुंचाने के एवज में 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। ठेकेदार की शिकायत पर ACB ने जाल बिछाया और तय रकम देने के दौरान कार्रवाई की।
ACB टीम ने जगदलपुर शहर के साकेत कॉलोनी स्थित कार्यपालन अभियंता के शासकीय आवास पर दबिश दी। जैसे ही ठेकेदार ने रकम सौंपी, टीम ने अभियंता को रंगे हाथों पकड़ लिया। रिश्वत की रकम को मौके से बरामद कर जब्त कर लिया गया है।
ACB अधिकारियों ने बताया कि अभियंता अजय कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
