कांकेर : कांकेर जिले के पत्रकारों ने आज अपने वर्षों पुराने सपने — प्रेस क्लब भवन निर्माण — को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया। कांकेर प्रेस क्लब अध्यक्ष योगेश सिन्हा के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने जिला प्रशासन को भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन के लिए औपचारिक आवेदन सौंपा।
इस सिलसिले में प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर, एसडीएम अरुण कुमार वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक से भेंट कर अपनी मांगें रखीं। पत्रकारों ने भवन निर्माण के लिए पहले से तय स्थान पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
जिला कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने पत्रकारों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए कहा कि तय भूमि पर जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी और संबंधित औपचारिकताओं को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए हरसंभव सहयोग करेगा।
कांकेर प्रेस क्लब भवन निर्माण की यह पहल न केवल जिले के पत्रकारों को एक संगठित मंच प्रदान करेगी, बल्कि स्वतंत्र और जिम्मेदार पत्रकारिता को भी नई ऊर्जा देगी। पत्रकारों ने आशा जताई कि प्रशासन की सक्रियता से यह सपना जल्द हकीकत बनेगा।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
