कांकेर:-कांकेर में लोन दिलाने के नाम पर एक महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी ने पीड़िता के बैंक खाते से उसकी सहमति के बिना 1.25 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थीया श्रीमती द्रोपती सलाम (उम्र 50 वर्ष), निवासी ईमलीपारा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कांकेर, ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि लगभग एक वर्ष पूर्व उसने गीता नायक निवासी बारगरी नयापारा, चारामा को अपना पर्सनल डॉक्युमेंट और दो सुरक्षा चेक दिए थे।
इसका उद्देश्य था, गीता द्वारा धमतरी निवासी तरुण साहू के माध्यम से लोन प्रक्रिया कराना। हालांकि, किसी कारणवश लोन स्वीकृत नहीं हुआ। इसके बावजूद, प्रार्थीया द्वारा दिए गए एसबीआई बैंक के दो ब्लैंक चेक में से एक का दुरुपयोग करते हुए 11 जुलाई 2025 को 1,25,000 रुपये की निकासी की गई।
प्रकरण में एफआईआर संख्या 209/25, धारा 318(4), 316(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक स्टेटमेंट और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए।
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गीता नायक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहाँ उसने स्वीकार किया कि वह प्रार्थीया के खाते से चेक के माध्यम से राशि आहरित कर चुकी है। आरोपी ने बताया कि निकाली गई राशि को उसने उधारी चुकाने और अपनी व्यक्तिगत जरूरतों में खर्च कर दिया।
आरोपी गीता नायक को 18 जुलाई 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर, रिमांड फार्म तैयार कर माननीय न्यायालय कांकेर में पेश किया गया।
पुलिस का कहना है कि मामले की आगे भी विवेचना जारी है और यदि किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Live Cricket Info