
कांकेर:–शहर में मस्जिद चौक से वृंदावन होटल तक नाली निर्माण कार्य के चलते यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया गया है। यातायात पुलिस कांकेर द्वारा 14 मई 2025 से डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा, जिससे नागरिकों को असुविधा से बचाने और कार्य को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बड़ी गाड़ियों के लिए वैकल्पिक मार्ग
-
घड़ी चौक की ओर से आने वाले भारी वाहन ऊपर-नीचे रोड, पंडरीपानी, बरदेभाटा और ज्ञानी चौक होते हुए नया बस स्टैंड तक जाएंगे।
-
ज्ञानी चौक से शहर की ओर आने वाले बड़े वाहन नया बस स्टैंड से वापसी लेकर ज्ञानी चौक, बरदेभाटा, पंडरीपानी होते हुए ऊपर-नीचे रोड की ओर वापस जाएंगे।
छोटी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन
-
घड़ी चौक की ओर से आने वाली छोटी वाहनें ऊपर-नीचे रोड, सेन चौक से रमालाज होकर नया बस स्टैंड की ओर जाएंगी।
-
नया बस स्टैंड से आने वाली छोटी वाहनें पुराना बस स्टैंड, रमालाज, मस्जिद चौक होते हुए आगे बढ़ेंगी।
-
कोडेजुगा एवं शीतलापारा की ओर से आने वाली छोटी वाहनें मस्जिद चौक, पुराना कचहरी चौक, पुलिस पेट्रोल पंप, सेन चौक, रमालाज होते हुए नया बस स्टैंड की ओर जाएंगी।
नागरिकों से सहयोग की अपील
यातायात पुलिस कांकेर ने नागरिकों से अपील की है कि वे अस्थायी रूप से निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का पालन करें और नाली निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान करें। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा और आवश्यकतानुसार मार्गदर्शन करता रहेगा।
सार्वजनिक सुरक्षा प्राथमिकता में
इस डायवर्जन के दौरान नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, अनावश्यक जल्दबाजी से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर यातायात व्यवस्था को बाधित न करें। निर्माण कार्य पूरा होते ही यातायात व्यवस्था पुनः सामान्य कर दी जाएगी। कांकेर शहर में विकास कार्यों के दौरान नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जा रहा है। प्रशासन का उद्देश्य है कि कार्य में गति आए और नागरिकों को न्यूनतम असुविधा हो।
Live Cricket Info