वन विभाग पर उठे सवाल, रेस्क्यू अभियान अब तक नहीं शुरू
कांकेर:-कांकेर वनमंडल के अंतर्गत वन्यजीवों की बस्तियों और ग्रामीण इलाकों में लगातार आमद अब एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। ताजा मामला कांकेर नगर से सटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है, जहां मंगलवार रात करीब 9 बजे एक तेंदुआ इमलीपारा क्षेत्र में बाउंड्री वॉल फांदते हुए दिखाई दिया और सामने आई एक गाय के बछड़े को अपना शिकार बना डाला। तेंदुए की यह हरकत वहां लगे स्थानीय लोगों के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार,बीते कुछ दिनों से रायपुर-जगदलपुर बायपास मार्ग और हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में वन्यजीवों की लगातार गतिविधि देखी जा रही थी। लेकिन वन विभाग की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। मंगलवार को तेंदुआ खुलेआम कॉलोनी में घुस आया, जिससे न केवल बछड़े की मौत हुई बल्कि बच्चों और आमजन की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया।
कॉलोनी के रहवासी खासतौर पर स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। शाम के बाद कॉलोनी में सन्नाटा छा जाता है, और लोग समूह में घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।
इस घटना के बाद कॉलोनीवासियों में वन विभाग को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से तेंदुआ क्षेत्र में सक्रिय है, लेकिन वन विभाग ने अब तक न तो कोई ट्रैपिंग सिस्टम लगाया है और न ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।कांकेर जैसे अर्ध-शहरी क्षेत्र में तेंदुए की इस प्रकार से आमद केवल एक घटना नहीं, बल्कि वन विभाग की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है। यदि अब भी समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
Live Cricket Info