कांकेर:- कृषि विभाग में टेंडर दिलाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पीड़ित की शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें आरोपियों पर प्रथम दृष्टया भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
शांतिनगर कांकेर निवासी प्रदीप साहू पिता हलधर साहू (35 वर्ष) ने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में बताया कि वह कृषि विभाग कांकेर में कार्यरत है और विभागीय कार्यों के सिलसिले में उसकी मुलाकात जनवरी 2024 में उप संचालक कृषि कार्यालय कांकेर में पदस्थ राजू सोनी से हुई थी।
राजू सोनी ने प्रदीप को बताया कि कृषि विभाग में करोड़ों रुपए के टेंडर डबरी निर्माण, चेक डेम, गेबियन स्ट्रक्चर, अंडरग्राउंड डाइक स्पिलवे आदि के लिए निकाले जा रहे हैं। उसने यह भी कहा कि रायपुर में उसके बड़े अधिकारियों से अच्छे संबंध हैं और वह कुछ सेटिंग कर प्रदीप को टेंडर दिलवा सकता है।
राजू सोनी और उसके साथी लोकांश सोनी ने टेंडर दिलाने के नाम पर प्रदीप से 15 लाख रुपये नकद ले लिए, लेकिन न तो टेंडर मिला और न ही पैसे वापस किए गए। जब बार-बार मांग करने पर भी रकम नहीं लौटाई गई, तो प्रदीप ने पुलिस से संपर्क कर ठगी की शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही कांकेर पुलिस सक्रिय हुई और दोनों आरोपियों को उनके ठिकानों से हिरासत में लिया गया राजू सोनी पिता राजेन्द्र सोनी, उम्र 37 वर्ष, निवासी माहुरबंदपारा कांकेर, लोकांश सोनी पिता आत्माराम सोनी, उम्र 24 वर्ष, निवासी विंध्यवासिनी वार्ड, धमतरी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने ठगी की बात स्वीकार कर ली।
आरोपियों को आज 1 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र मानिकपुरी, सहायक उपनिरीक्षक तेजेश्वर कश्यप, महिला प्रधान आरक्षक हितेश्वरी चेलक एवं आरक्षक ओंकार कुलदीप की अहम भूमिका रही। कांकेर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सरकारी टेंडर या नौकरी दिलाने के नाम पर किसी भी व्यक्ति को पैसे न दें, और यदि कोई इस प्रकार की बात करता है तो तत्काल नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
Live Cricket Info