
कांकेर:-रास्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा आतुर गांव के पास देर रात एक बजे के आसपास हुआ, जब तेज़ रफ्तार कार पुल से टकराकर पलट गई और उसमें भीषण आग लग गई।
पुलिस के मुताबिक, केशकाल के ढोण्डरा पाल गांव से पांच युवक अपने एक दोस्त को कांकेर छोड़ने आए थे और वापस लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार में तुरंत आग लग गई और देखते ही देखते वह आग के गोले में तब्दील हो गई।
हादसे के वक्त कार में छह लोग सवार थे। चार युवक कार के भीतर ही फंसे रह गए और जिंदा जल गए। वहीं, दो युवक कार से बाहर छिटक कर गिर पड़े, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कांकेर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस, यातायात बल और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। आज सुबह फॉरेंसिक टीम की मदद से जले हुए शवों को कार से बाहर निकाला गया। शवों की पहचान डीएनए जांच के माध्यम से की जाएगी, क्योंकि शव बुरी तरह झुलस चुके हैं।
घटना के बाद ढोण्डरा पाल और कांकेर दोनों गांवों में मातम पसरा हुआ है। मृतकों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
प्रारंभिक जांच में तेज़ रफ्तार और रात का समय हादसे की संभावित वजह मानी जा रही है। पुल की सुरक्षा व्यवस्था और साइनबोर्ड की स्थिति की भी जांच की जा रही है।
Live Cricket Info